बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के उद्घाटन मुकाबले में समस्तीपुर ने वैभव सूर्यवंशी के शानदार 92 रन की मदद से मेजबान बेगूसराय को चार विकेट से पराजित किया। बेगूसराय के मुरारी के 120 रन की पारी बेकार चली गई।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय नगर के विधायक कुंदन कुमार, बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार और मेयर पिंकी की देवी ने शानदार आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट संघ और बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की सराहना की और कहा कि इस उच्च स्तरीय क्रिकेट का आयोजन बेगूसराय में होना काफी गौरव की बात है और इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज के मुकाबले में समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 120 रन, आदित्य सोनी ने 78 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से शुभम कुमार ने 2 और राहुल ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 92 रन बनाए और वही कप्तान अशफाक खान ने नाबाद 44 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से राम विनीत सरन ने 2 विकेट और अतुल प्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए। समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सेंट्रल जोन के इंचार्ज मृत्युंजय कुमार वीरेश, निरंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस अवसर पर बीसीए पैनल के अंपायर संजय मुरार और वेद प्रकाश थे और वही ऑब्जर्वर के रूप में हरपीरित सिंह सलूजा ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में पल्लव कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर ललन लालित्य ललन सिंह, सोनू कुमार, अवनीश कुमार, सोनू, सुमित, सनी, कुंदन भारती, प्रेम रंजन पाठक, रंजीत पासवान मुकेश, पप्पू, सत्यम कुमार, जहीर खान मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में 8 विकेट पर 261 रन, मुरारी 120,दानिश 11,आदित्य सोनी 78, रोहन कुमार सिंह नाबाद 36 पुज्ज्वल 1/60,राहुल 2/62,सुमन 2/31,आलोक 1/52
समस्तीपुर : 47.3 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन, हरप्रीत सिंह 26,वैभव सूर्यवंशी 92, राम सुरेश सूरी 28,मोहम्मद आलम 27,अशफान खान नाबाद 44, राहुल नाबाद 29 राम विनीत शरण 2/50, आदित्य सोनी 1/26,इम्तियाज 1/45, अतुल 2/43