रांची। सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को राहुल के शतक से पावर क्लब ने आरएसए को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएसए की टीम ने 31 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए जिसमें उत्कर्ष ने 90, अबिदुर ने 58 रन बनाए। आकाश को 33 रन देकर 4 तथा सोमदेव को 40 रन देकर 3 विकेट मिला राजा ने 2 विकेट लिया। जवाब मे पावर क्लब 24 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए। राहुल ने शानदार शतक 114 रन, स्वराज ने 35 और अमरदीप नाबाद 23 रन बनाए। उत्कर्ष ने 51 रन देकर 3 और अफसान को 2 विकेट चटकाये।
4