रांची। वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साई धुर्वा की टीम पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। साई धुर्वा बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 196 रन 8 विकेट खोकर बनाए। प्रदीप चौधरी ने 80, कृष ने 37 तथा कुणाल ने 17 रनों का योगदान दिया। साई कुमार यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। जवाब में ऑक्सफर्ड सीए की टीम ने 19.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। आलोक कुमार ने नाबाद 61 तथा एमडी वासीफ ने 54 रन बनाए।