रांची। रांची जिला खो-खो एसोसिएशन एवं मिशन ब्लू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय स्वर्गीय मंजू सोनी मेमोरियल रांची जिला ओपेन पुरुष -महिला खो-खो प्रतियोगिता आज लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2,धुर्वा, रांची में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया जबकि अध्यक्षीय भाषण संघ के अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने किया इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सह खेल प्रेमी मुनचुन राय , शंशाक राज, अशोक बड़ाइक, प्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद नेता खटाल प्रकोष्ठ, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद एवं भाजपा रांची महानगर के कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया।
सभी अतिथियों द्वारा संबोधित के उपरांत विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी सम्मानित किया गया है।
पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान, रांची ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में पे एण्ड प्ले केंद्र मोरहाबादी को 20-16 अंकों से हराकर विजेता बना। डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान संजय कुमार, उपकप्तान विक्की लोहरा, सन्नी कुमार,शिवम कुमार एवं पे एण्ड प्ले केंद्र की ओर से कप्तान अमन तिर्की,सौरभ कुमार, दुर्गा कुमार का शानदार प्रदर्शन रहा।
जबकि महिला वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र रांची ने संघर्षपूर्ण मैच में मैजरेलो स्कूल, नामकुम को 21-12 अंकों से पराजित कर विजेता बनी। नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान सौम्या सेजल वर्मा,उपकप्तान प्रीति कुमारी, लवली कुमारी ,अलीशा कुमारी एवं मैजरेलो स्कूल की ओर से अंजलि बाड़ा,अभिलाषा कुमारी का शानदार प्रदर्शन रहा।

पूरे प्रतियोगिता महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक प्रीति कुमारी , सर्वश्रेष्ठ अनुधावक अंजली बाड़ा एवं पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक शिवम कुमार, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक अमन तिर्की को पदक देकर सम्मानित किया गया।
पूरे प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक सुनील कुमार, विवेक कुमार, विजय पाल तिर्की,भरत कुमार,ओम कुमार, कौशल कुमार, संजय कुमार, सरिता कुमारी, सौम्या सेजल वर्मा, प्रीति रानी, प्रीति कुमारी मैं अहम भूमिका निभाई।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन ब्रम्हा प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिठोरिया के संयोजिका राजमती बहन ने किया। इस अवसर पर खेल प्रेमी अवधेश कुमार ठाकुर, गोविन्द झा, पंकज सोनी, सूरज कुमार पाण्डेय, पूर्व राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी मनुश्री कैवयैतरो एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।