पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कराए जा रहे बीसीए इंटर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अंतर्गत खेले गए तीसरे मैच में रेड जोन ने ईस्ट जोन को 87 रनों से हराया।
गया के गया कॉलेज ,खेल परिसर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में रेड जोन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 282 रन बनाये। प्रिंस ने 55, विष्णु ने 39 रन बनाये। ईस्ट जोन की ओर से गोलू 4, अक्षय ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में ईस्ट जोन की टीम 40.4 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। फरहान ने 53 और पंकज ने 59 रनों की पारी खेली। रेड जोन की ओर से रणवीर ने 3, विकास ने दो और अर्णव ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह या मैच रेड जोन ने 87 रनों से जीत प्राप्त की है। अंपायर की भूमिका में अमन दीप और आजाद गांधी रहे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के कन्वेर सौरभ चक्रवर्ती और गया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ( चुन्नू) , कमेटी के मेंबर सुरेश मिश्रा पिंकू, श्याम यादव ,रजनीकांत , चीकू कुमार, उत्तम कुशवाहा, संजीव कुमार गब्बर, ऐस नियाजउद्दीन, अकाश गौरव ,महबूब आलम, सौरभ सिंह, अद्विक ओझा, आदि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
रेड जोन : 42.5 ओवर में 282 रन, रिषिकेष भट्ट 27, प्रिंस कुमार सिंह 55, विष्णु सौरभ 39, शाह फहद यासिन 23,पंकज 33, रणवीर रंजन 20,रितेश कुमार 24, अतिरिक्त 36 पंकज कुमार 2/56, सानू झा 1/60, गोलू कुमार 4/58, अक्षय 3/38
ईस्ट जोन : 40.4 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट फरहान अख्तर 53, पंकज 59, अदनान 13, अक्षय नाबाद 25, अतिरिक्त 22, विकास कुमार 2/31, अर्णव 1/30, रितेश कुमार 1/14, रणवीर रंजन 3/33, प्रिंस कुमार सिंह 1/24, आशीष कृष्णा 1/31



