रांची। लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन सुपर नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में ऑक्सफोर्ड सीए की टीम ने एस्कॉर्ट सीए की टीम को 7 विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। एस्कॉर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 157 रन बनाया। रोहित ने 37, अविनाश ने 36 और शुभम ने 35 रनों का योगदान किया। आयुष को 4 और शमीम को तीन और वासिफ को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में ऑक्सफोर्ड की टीम 26.5 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें अजय ने शानदार 102 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने 63 रनों का योगदान किया। परमजीत को दो विकेट मिले।
2