पटना। कोलकाता में गुरुवार से शुरू सीनियर वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के अपने पहले मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 80 रन से हराया। इस जीत के बाद बिहार को चार अंक मिले।
जाधवपुर विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने कोमल पी कुमारी के 52 रनों की मदद से 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाये। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
बिहार की पारी की शुरुआत खराब रही। सलामी बैटर विशालक्षी मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौट गई। इसके बाद याशिता सिंह ने प्रीति का साथ दिया और दोनों 64 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई । जब टीम का स्कोर 65 रन था तब बिहार को दूसरा झटका याशिता सिंह के रूप में लगा। याशिता सिंह ने 45 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाये।

अभी टीम स्कोर में 7 रन की बढ़त हुई थी कि बिहार को लगातार दो झटके लग गए। पहले प्रीति और फिर कप्तान अपूर्वा कुमारी का विकेट गिर गया। प्रीति 44 गेंद में 6 चौकों की मदद से 35 रन बना कर आउट हुईं। अपूर्वा कुमारी ने 7 गेंद में 1 चौका की मदद से 4 रन बनाये। इसके बाद वैदही यादव, फिर प्रगति सिंह ने कोमल पी कुमारी का पूरा साथ दिया। अंत में अपूर्वा और प्रीति प्रिया ने थोड़ा तेज खेल कर टीम का स्कोर 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन पहुंचाया। वैदही यादव ने 24 गेंद में 1 चौका की मदद से 14,कोमल पी कुमारी ने 77 गेंद में 6 चौका की मदद से 52, प्रगति सिंह ने 17 गेंद में 2 चौका की मदद से 12,अपूर्वा ने 30 गेंद में दो चौका की मदद से 28, प्रीति प्रिया ने 17 गेंद में दो चौका की मदद से 16 रन बनाये।

अरुणाचल प्रदेश की ओर से नवाम यापू ने 58 रन देकर 1,रुना ने 28 रन देकर 1,शिवी यादव ने 39 रन देकर 2,एस लिगु ने 32 रन देकर 3, बी रितू ने 26 रन देकर 1, माई मेख ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। अवि ने 17,रुना ने 26, एस लिगु ने 23 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने।
बिहार की ओर से प्रीति प्रिया ने 16 रन देकर 2, अपूर्वा कुमारी ने 30 रन देकर 1 और अनू कुमारी ने 18रन देकर दो विकेट चटकाये।