पटना, 18 सितंबर। फतुहा के देव कबड्डी एकेडमी में बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत पटना जोन के मुकाबले आयोजित किये गए जिसमें पटना ने दोनों वर्गों का खिताब अपने नाम किया। दोनों वर्गों में नालंदा की टीमें उपविजेता रहीं।
बालक वर्ग के फाइनल में पटना ने नालंदा को 25-16 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। इसके पहले पटना ने भोजपुर को 29-28 से जबकि नालंदा ने शेखपुरा को 26-13 से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया था।
बालिका वर्ग के फाइनल में भी पटना ने नालंदा को 24-15 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके पहले पटना ने भोजपुर को 22-19 से मात दी।
बालक वर्ग में पटना, भोजपुरा, नालंदा और शेखपुरा की टीमों ने भाग लिया जबकि बालिका वर्ग में पटना , भोजपुर और नालंदा की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह के द्वारा संपन्न हुआ। सबों का स्वागत बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।