रांची। सुब्रतो मुखर्जी सोसायटी द्वारा नई दिल्ली में 62 वे संस्करण अंतर्गत 19 से 26 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित अंडर-17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में गत वर्ष की चैंपियंन टीम इस वर्ष स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के नेतृत्व में राज्य शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भाग लेते हुए पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अधीनस्थ खेल निदेशालय द्वारा संचालित संत पैट्रिक विद्यालय आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर,गुमला,झारखंड टीम ने अपने दूसरे लीग मैच में गुजरात को 9-1 से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अल्फा कंडूलना ने3, बिनीता होरो ने2, अनिता डुंगडुंग ने 1, रेशमी मिंज ने 1,नमीना कुमारी ने1, साबरनी कुमारी ने 1 गोल दागे। झारखंड की टीम ने अपने पहले मैच में दिल्ली की टीम को 23-0 से हराया था। इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव,उपनिदेशक खेल राज किशोर खाखा समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं टीम के कोच बिना केरकेटा, खेल विभाग के पूर्व प्रशिक्षक निर्वतमान खेल शिक्षक सह टीम मैनेजर प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी।
67