पटना, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के तहत गुरुवार को पांचवें दिन प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में आज पटना के खाजपुरा बसंत बिहार कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय एवं माता सुचित्रा पांडेय मुख्य रूप से शामिल हुए एवं वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सभी जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कर रही है जिसका एक मात्र उद्देश्य है कि समाज को प्रदूषणमुक्त वातावरण मिले जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें। साथ ही साथ श्री राजू ने लोगों से आग्रह किया कि वे भी एक पेड़ जरूर लगाएं।

इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय एवं माता श्रीमती सुचित्रा पांडेय ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे इस वृक्षारोपण सप्ताह की जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। क्रीड़ा प्रकोष्ठ खिलाड़ियों के हित के साथ साथ समाज हित में भी कार्य कर रही है यह काफी सराहनीय है। इससे समाज में एक बेहतरीन संदेश जाएगा और लोग वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक मुकेश पासवान, प्रभारी विकास सिंह, राजीव रंजन यादव, समृद्धि वर्मा, सुशील कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

