रांची। 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर शहर के वार मेमोरियल स्टेडियम में एस जी एफ आई एवं पंजाब सरकार द्वारा आज से प्रारंभ 65 वी राष्ट्रीय विद्यालय बालक/बालिका 14 वर्ष,17 वर्ष आयु वर्ग एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के एथलीटों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर सब का मन मोह लिया । वहीं पहले दिन राज्य के कई एथलीट सेमीफाइनल एवं फाइनल में पहुंचे।
फाइनल में प्रवेश
विशाल कुमार,
हुशनारा परवीन,
प्रीति लकड़ा,
स्नेहा कुमारी
सेमीफाइनल में प्रवेश
समीर उराँव,
सदानन्द कुमार,
प्रीति लकड़ा,
मंजुसा तिग्गा
सोनम कुमारी,
धानो कुमारी
दीपक टोप्पो