रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रही बायजू झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स ने जीत हासिल की।
पहला मैच
पहले मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका डेयरडेविल्स टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 3 विकेट पर 185 रन बनाये। शरणदीप सिंह ने 40 (31गेंद), कुमार कुशाग्रा ने 48 (38गेंद), अंकित कुमार ने 29 (27गेंद) तथा अतुल सिंह शुरवार ने 7 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 54 रन बनाए।
जमशेदपुर जगलर्स की ओर से विशाल प्रसाद और निशीकांत ने 4-4 ओवर की गेंदबाजी की और 1-1 विकेट लेने में सफल रहे जबकि मयंक पाल ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेने में सफल रहे।

186 रनों का लक्ष्य लेकर जमशेदपुर जगलर्स ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19.5 ओवर में 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। जमशेदपुर जगलर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजय जेना ने 48 (46गेंद), आर्यन हुड्डा ने 39 (23गेंद), मयंक पाल ने 24 (16गेंद) और पंकज कुमार ने 25 गेंद खेलकर 2 चौंका और 6 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। दुमका डेयरडेविल्स की ओर अतुल शुरवार ने 22 रन देकर 2, विनायक विक्रम ने 19 रन देकर 2 और मनीषी ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये। जमशेदपुर जगलर्स के पंकज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम ने 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पायी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बोकारो ब्लास्टर के गेंदबाज पंकज यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटक लिये। बोकारो टीम के खिलाड़ियों ने सख्त फिल्डिंग की और सिंहभूम स्ट्राइकर के रवि यादव, सोनू सिंह और कप्तान बाल कृष्ण को रन आउट कर के पवेलियन वापस भेज दिया। हिमांशु ने 26 रन (21 गेंद), आर्यमन सेन 31 रन (25 गेंद) और कप्तान बाल कृष्ण ने 33 रन (25 गेंद) का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बोकारो ब्लास्टर ने 139 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और सिंहभूम स्ट्राइकर को 8 विकेट से पराजित कर दिया। बोकारो ब्लास्टर के विशाल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद खेलकर 5 चौका और 4 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। सत्य सेतु ने 24, आदित्य सिंह ने 17 और भानू आनंद ने 20 रन बनाए।
सिंहभूम स्ट्राइकर के गेंदबाज रवि यादव को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। रवि यादव ने 4-1-18-2 ही एकमात्र सफल रहे।
बोकारो ब्लास्टर के विशाल सिंह को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिनेश सिंह ने दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।