नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन इस साल भारत में होगा। विश्वकप के कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया गया हैं। विश्वकप के सभी मैच देश के बड़े महानगरों और चर्चित मैदानों में खेले जायेंगे। वही कई ऐसे बड़े स्टेडियम है जिन्हे इस बार इस पूरे शेड्युल से बाहर रखा गया है,जबकि पिछली बार उन्हें मेजबानी का मौका मिला था। जिन राज्यों को वर्ल्डकप की मेजबानी नहीं मिली है वहां अब राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। पंजाब और केरल ऐसे दो राज्य है जहाँ के नेताओ और मंत्रियों ने बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल उठाये है।
दरअसल इस मामले में गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बोर्ड के सचिव जय शाह को पत्र लिखा है। मीत हेयर ने पूछा कि आखिर ICC के वो कौन से नियम थे, जिसके तहत मोहाली में मैच नहीं कराया जा रहा है? गुरमीत यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय बोर्ड से यह तक पूछ लिया कि आखिर वेन्यू को सेलेक्ट करने से पहले क्या किसी स्टेडियम का मुआयना किया गया था? पंजाब सरकार के खेल मंत्री ने पूछा- ICC के कौन से अधिकारी मोहाली स्टेडियम का मुआयना करने आए? बता दें कि खेल मंत्री गुरमीत से पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने भी अपना गुस्सा जताया था।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी तिरुवनंतपुरम को मेजबानी ना मिलने पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वह वर्ल्ड कप के शेड्यूल से गायब है। अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?’
बता दें कि 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच 46 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल समेत कुल 48 मैच होंगे। सभी मुकाबले 12 वेन्यू (प्रैक्टिस मैच समेत) पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के सभी मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में होने हैं। जबकि हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे।