रांची। रांची जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा धुर्वा स्थित एसवी पब्लिक स्कूल में दसवीं रांची जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिला से चयनित 235 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह, विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी के अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से धुर्वा ताइक्वांडो क्लब, जयपाल सिंह स्टेडियम ताइक्वांडो क्लब ,नामकुम ताइक्वांडो क्लब ,शारदा ग्लोबल स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एच.ई.सी , केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ ,डीएवी नागेश्वर जेएन कॉलेज ,संत जेवियर कॉलेज, आर्मी ताइक्वांडो क्लब, बेड़ो ताइक्वांडो क्लब, सरला बिरला यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में मुख्य रूप से जाहिद हुसैन, करमचंद भगत, नेहा सिंह, अनुज उरांव, चंदन कुमार, तारा कांत पटेल, शशि रेशमा कुजुर, मिथिलेश कुमार, शिव शक्ति, अंकिता कुमारी, सखी बांगड़, संजय मुंडा थे। जबकि आयोजन समिति में आयोजन सचिव सुधीर तिग्गा, अनंत नाग चंदन, अविनाश राम,अमन पांडे, अंशु पांडे, रोहित पांडे ने अपनी भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर वेट कैटेगरी का फाइट हुआ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पदक विजेता खिलाड़ी जमशेदपुर में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में धुर्वा क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस के रंजन यादव ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही साथ विजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान किया।
प्रतियोगिता में मंच संचालन मुदस्सर खान एवं अनंत नाग चंदन ने संयुक्त रूप से किया पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम गोल्ड मेडल सीनियर बॉयज – आदित्य ठाकुर, राहुल कुमार सिंह, रोशन उरांव, अध्ययन बुधिया,तौशीद अंसारी, रासदीप सिंह ।
सीनियर गर्ल्स – अमृता कुमारी, तथ्या गौतम, पूजा कुमारी, दीक्षा सिंह, वंदना कुमारी, प्रकृति जयसवाल, सखी बांगड़, कनिष्का कीर्ति
जूनियर बॉयज – आयुष लोहरा, तरुण मुंडा, रुद्रा घोष, किशन कुमार , तुषार कुमार, राज आर्यन, साई कृष्णा,नमन गुलगुलिया सुधांशु कुमार।
जूनियर गर्ल्स – संगीता उरांव, मीमांसा साह, प्रियल कुमारी, आयुषी प्रिया, रिया यादव,अंकिता कुमारी, ईशु प्रसाद।
कैडेट बॉयज – सनी राज , अरविंद कुमार , परमेश्वर तिवारी , अभिनव श्रेष्ठ , अर्णव ओजश्वी।
कैडेट गर्ल्स – श्वेता कुमारी, श्रुति लोहरा , आरती कुमारी, अपेक्षा उरांव, अनन्या भारती, आरुषि कुमारी।
सब जूनियर बॉयज – आदेश कुमार अनिकेत मिंज, शिवांश नमन, अभिषेक गोप , अंश यादव, विनय कुमार, संदीप उरांव, राज कुमार बड़ाइक, दीपांश प्रसाद।
सब जूनियर गर्ल्स – इशिका हर्ष, प्रतिभा बेदिया, रेणुका मुंडा, साक्षी श्री आरुषि नाग आकृति कुमारी, रितिका मुंडा, अनुपमा तिर्की।