झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इंटर डिस्टिक अंडर -16 टूर्नामेंट का ग्रुप E का चौथा मैच खूंटी बनाम देवघर के बीच खेला गया जिसमें देवघर ने खूंटी को 3 विकेट से पराजित किया। खूंटी के कप्तान राहुल राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटी की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के गेम में 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।
खूंटी की तरफ से शिवराज कुमार ने 43 गेंद खेलकर 5 चौकों की मदद से 34 रन, राहुल राज ने 38 गेंद खेलकर 3 चौकों की मदद से 24 रन और उमेश शर्मा ने 26 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए।
देवघर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भानु प्रताप सिंह और रिषव कुमार ने 3-3 विकेट लिए वही सुजीत कुमार और कप्तान एमडी जुनैद ने 2-2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की की टीम ने 30 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट खोकर 120 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। देवघर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सत्यम कुमार ने 50 गेंद खेलकर 5 चौकों की मदद से 29 रन एमडी जुनैद ने 34 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 19 रन भानु प्रताप सिंह ने 11 गेंद खेलकर 2 छक्के की मदद से 13 रन बनाए।
![This image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
खूंटी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेडी राणा ने 4 विकेट आदित्य राज और अंकित कुमार ने 1-1 विकेट लिया। आज के मैच मैं शानदार प्रदर्शन करने वाले भानु प्रताप सिंह को एसोसिएशन के सदस्य राजेश कुमार जी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका में जेएससीए द्वारा भेजे गए ओ पी राय और मनोरंजन कांजीलाल जबकि स्कोरर की भूमिका में अमित कुमार तिवारी थे।
टीआरडीओ के रूप में सुब्रतो घोष थे। आज के मैच में एसोसिएशन के सभी मेंबर मौजूद थे।