पटना। बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार से कॉरपोरेट कप क्रिकेट लीग का शानदार आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन सचिव निशांत ने दी।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव, इस आयोजन के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह और मीडिया संयोजक रुपक कुमार भी मौजूद थे। लीग का उद्घाटन मुकाबला बासा बनाम पीपीएसए के बीच संध्या 5:30 से खेला जाएगा।
डे-नाइट होगा मैच
उन्होंने बताया कि टी20 के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग के मैच दिवा रात्रि में खेले जायेंगे।
छह टीमें लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में छह टीमें बासा, पीपीएसए, ऑफिशर्स एकादश, सर्वोदय, सिविल ऑडिख, बीएसपीएचसीएल हिस्सा लेंगी।
दो पूलों में बटेंगे टीम
इन छह टीमों को दो पूलों में बांटा जायेगा। सभी मैच लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जायेंगे। दोनों पूलों के दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
होगी इनामों की बारिश
इस लीग के विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 1 लाख का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 50 हजार दिये जायेंगे।
और भी हैं आकर्षक पुरस्कार
साथ ही बेस्ट बैटर, बॉलर, मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द लीग समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
आयोजन समिति की ओर से रंगीन पोशाक
आयोजन समिति की ओर से भाग लेने वाली टीमों को रंगीन पोशाक दिये जायेंगे।
इन्हें मिली आयोजन के संचालन की जिम्मेवारी
लीग के सफल आयोजन के लिए अरुण कुमार सिंह को टेक्निकल चेयरमैन और रुपक कुमार को मीडिया संयोजक बनाया गया है।
मैच की यह होगी टाइमिंग
प्रतिदिन लीग का पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से जबकि दूसरा मुकाबला शाम छह बजे से खेला जायेगा।
क्या कहा नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने
वहीं हालीवुड अभिनेत्री ने बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों से निवेदन की है कि वे मैच देखने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन को स्टेडियम पर जरूर पहुंचे। आयोजन सचिव निशांत ने बताया कि सभी दर्शकों का निशुल्क प्रवेश है। दर्शकों के लिए आयोजन कमेटी द्वारा आकर्षक इनाम प्रत्येक मैच में रखा गया है। प्रेसवार्ता में पूर्व रणजी खिलाड़ी निखलेश रंजन, वैक्वेंट हॉल के ओनर रोहित,महर्षि आदि मौजूद रहे।
मैच का कार्यक्रम
3 मई— बीएएसए बनाम पीपीएसए, शाम 5:30 बजे से।
4 मई— आफिर्स एकादश बनाम सर्वोदया, शाम 5:30 बजे से।
5 मई— सर्वोदया बनाम बीएसचीएचसीएल, दोपहर 2:30 बजे से।
सिविल आडिट बनाम बीएएसए शाम 5:30 बजे से।
6 मई— सिविल आॅडिट बनाम पीपीएसए, दोपहर, 2:30 बजे से
आफिर्स एकादश बनाम बीएसपीएचसीएल, शाम 5:30 बजे से।
सेमीफाइनल
7 मई— नंबर 1 पूल बी बनाम नंबर 2 पूल ए, दोपहर 2:30 बजे से
नंबर 1 पूल ए बनाम नंबर 2 पूल बी, शाम 5:30 बजे से
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)