किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग सत्र 2022-23 ए डिवीजन के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में आर्यन क्रिकेट क्लब ने डार्क नाइट क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया।
डार्क नाइट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। अमन कुमार ने 48 रन एवं रिष कुमार ने 38 रनों का योगदान दिया। आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से अमर सहनी ने 2 विकेट एवं इंतजार आलम ने 2 विकेट हासिल किए।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट क्लब 20.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दीपू ने नाबाद 72 रन एवं अमर सहनी ने 53 रनों का योगदान दिया। डार्कनाइट की ओर से अमन ठाकुर ने दो विकेट एवं अमन कुमार ने 1 विकेट हासिल किया। 53 रन एवं 2 विकेट लेने वाले अमर सहनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच अमर सहनी को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के संयोजक गणेश साह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।