सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 19वीं सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में साई क्रिकेट एकेडमी ने टाईगर स्पोटिंग को पांच विकेट से हराया।
टाईगर स्पोटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाईगर स्पोटिंग ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन बनाये। आर्यन कुमार ने 63, सुशील कुमार ने 32,अर्शदीप कुमार ने 19, अंकुश कुमार ने 14 रन बनाये।
विशाल कुमार 5 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट, फैजान ने 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट, ओमकार कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, वीर कुमार ने 5 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया।
172 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवरों में 173 रन 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया। साई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ओमकार तिवारी ने 26 गेंद पर 37 रन, सुधीर कुमार ने 28 गेंद 24 रन, सुभाष कुमार ने 30 गेंद में 20 रन, प्रशांत ने 24 गेंद में 16 रन बनाये। रिषभ आनंद ने 5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, सुशील कुमार ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट, हर्ष कुमार ने 4 ओवर में 26 रन 1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच साई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले ओमकार तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।