स्विंडन (इंग्लैंड)। मैनचेस्टर सिटी ने सात खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बावजूद एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शुक्रवार को चौथे टियर के क्लब स्विंडन को 4-1 से हराकर बाहर किया।
सिटी की टीम की ओर से पहले तीन गोल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों बर्नाडो सिल्वा (14), गैब्रियल जीसस (28) और इलकाय गुनडोगन (59) ने दागे।
सिटी की ओर से चौथा गोल 19 साल के कोल पाल्मर (82) ने किया। स्विंडन की ओर से एकमात्र गोल हैरी मैकार्डी (78) ने किया।