मसौढ़ी। मसौढी प्रीमियर लीग 3 में बुधवार को एस. एस. आर और जगुआर यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया। जिसमें एस. एस. आर की टीम ने आसानी से जगुआर यूनाइटेड को 100 रनों से हरा दिया। आज के मैच में शिवम को हरफनौला खेल के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संछिप्त स्कोरकार्ड:- एस. एस. आर :- 210/7 (20ओवर्स)
शिवम:- 62 रन
आकाश सिंह:- 54 रन
जगुआर यूनाइटेड:- 110/10
शाहिल:- 53 रन
पवन:- 15 रन
मैन ऑफ दी मैच:- शिवम कुमार
बिहार सरकार के आदेश के बाद मसौढी प्रीमियर लीग-3 2021-22 कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आज से अगले आदेश तक रद्द किया जाता है। आगे फिर सुचना दी जायेगी।