चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एस.आर. रूंगटा ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में एस0आर0 रूंगटा ग्रुप की टीम ने फेनाटिक क्लब चाईबासा की टीम को 37 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए। इस प्रकार एस0आर0 रूंगटा ग्रुप ग्रुप ‘ए’ में आपने दोनो मैच जीतकर 8 अंको के साथ पहले स्थान पर है और इसका सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय है। कलएस0आर0 रूंगटा ग्रुप का अंतिम लीग मुकाबला चाईबासा क्रिकेट क्लब से होगा।
इससे पूर्व नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा की टीम अपने तीनों लीग मैच जीतकर 12 अंको के साथ पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीत कर जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम ने 27 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। एस0आर0 रूंगटा ग्रुप की ओर बल्लेबाजी करते हुए विशाल पोद्दार ने 7 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजो में अभिषेक अरित ने 4 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 33 रन एवं अजिल अल्ताफ ने 1 चौका की मदद से 12 रनों का योगदान दिया। फेनाटिक क्लब की ओर से सुशील कुमार ने 10 रन देकर 4 विकेट, सरजन राय ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अभिजीत शाहदेव एवं सुनील चाटर को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 30 ओवरों में 154 रनों का पीछा करने उतरी फेनाटिक क्लब की टीम ने 26 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 37 रन दूर रह गई। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनमोल टोप्नो ने 9 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में सचिन शाहदेव ने 4 चौकों की मदद से 18 रन एवं सरजन राय ने 1 चौका की मदद से 12 रन बनाए। एस0आर0 रूंगटा ग्रुप की ओर से अमित कुमार ने 33 रन देकर 3 विकेट, सुमित सिंह ने 25 रन देकर 3 विकेट, मो0 तारिक ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रोहित कुमार एवं मयंक राघव को एक-एक विकेट मिला।