चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एस.आर.रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में सीसीसी, चक्रधरपुर की टीम ने शाह स्पोट्र्स क्रिकेट क्लब को 7 विकटों से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में टॉस सीसीसी, चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह Sports क्रिकेट क्लब ने 23.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 102 रन बनाये। डेविड सागर मुंडा ने 4 चौकों की मदद से 39 रन जबकि शाहनवाज अंसारी ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 18 रन बनाए। सीसीसी चक्रधरपुर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए सौभिक हल्दर ने 10 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए जबकि रोहित सिंह, अविनाश सिंह, सूरज भगत एवं साहेब आलम को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
30 ओवरों में 103 रनों का पीछा करने उतरी सी0सी0सी0 चक्रधरपुर टीम ने मात्र 13.3 ओवरो में 3 विकेट खोकर 103 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सी0सी0सी0 चक्रधरपुर की ओर से साकीर हबीब ने 7 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत अहम भूमिका निभाया। जबकि मीर रबीउल हक ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। शाह Sports क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित सिंह ने 24 रन देकर 2 एवं करण कुमार ने 10 रन देकर 1 विकेट लिये।
कल का मैच : लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट चक्रधरपुर बनाम प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा।