Wednesday, January 21, 2026
Home झारखंड राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल में झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल में झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

अंडर-17 में चैंपियन और अंडर-14 में उपविजेता, बिहार हारा

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 22 दिसंबर। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में झारखंड की बालिका टीमों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया। अंडर-17 बालिका वर्ग में झारखंड ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि अंडर-14 बालिका वर्ग में टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में 18 से 22 दिसंबर 2025 तक बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फुटबॉल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भव्य समापन समारोह

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मधुकांत पाठक, महासचिव, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन तथा विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार, इंचार्ज स्पोर्ट्स, बीआईटी मेसरा, रांची रहे। आयोजन को सफल बनाने में मैच कमिश्नर उदय मिश्रा, फरीद खान, नरेश मिस्त्री, रमेश महतो और सामाउद्दीन अंसारी का विशेष योगदान रहा। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव श्री धीरसेन ए. सोरेंग ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न देकर स्वागत किया। मंच संचालन चंद्रदेव सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ. मधुकांत पाठक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अनुकरणीय है और इसकी सुव्यवस्था देश में मिसाल बन सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार से सीखकर ही खिलाड़ी और मजबूत बनता है।

प्रतियोगिता के परिणाम

अंडर-14 बालिका वर्ग
चैंपियन: हरियाणा (झारखंड को ट्राई-ब्रेकर पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया)
उपविजेता: झारखंड
सेकंड रनर-अप: केरल (बिहार को 3-2 से पराजित किया)
व्यक्तिगत पुरस्कार:
मैच ऑफ द टूर्नामेंट: स्वर्णी कुमारी (झारखंड)
वूमेन ऑफ द मैच: निधि (हरियाणा)
बेस्ट गोलकीपर: सोनी कुमारी (झारखंड)

अंडर-17 बालिका वर्ग

चैंपियन: झारखंड (फाइनल में केरल को 4-0 से पराजित किया)
उपविजेता: केरल
सेकंड रनर-अप: गुजरात (मेघालय को 2-0 से हराया)

व्यक्तिगत पुरस्कार:
मैच ऑफ द टूर्नामेंट: आयशा मिरहाना (केरल)
वूमेन ऑफ द मैच: दीपिका कुमारी (झारखंड)
बेस्ट गोलकीपर: प्रीति तिग्गा (झारखंड)

ऐतिहासिक सहभागिता और बधाई

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 प्रतिशत राज्यों और इकाइयों की सहभागिता अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। सभी टीमों ने अनुशासन, धैर्य और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद खेल कोषांग के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी चैंपियन और पदक विजेता टीमों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग तथा राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights