पटना, 2 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप का मुकाबला मंगलवार को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने बिहार को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में रोमांच भरपूर था, लेकिन पूरे मुकाबले पर जिस नाम का सबसे अधिक प्रभाव रहा, वह था बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी। इस नन्हे प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अपने कैरियर की सबसे यादगार पारी खेलते हुए नाबाद 108 रन ठोककर टूर्नामेंट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। हालांकि उनकी यह असाधारण पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। यह बिहार की लगातार चौथी हार है।
सूर्यवंशी की ऐतिहासिक और रिकॉर्डतोड़ पारी
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/3 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। ओपनर बिपिन सौरभ जल्दी आउट हो गए, लेकिन जैसे ही वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर आए, उन्होंने खेल की दिशा बदल दी।
सिर्फ 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी की पारी में जिस तरह की परिपक्वता और आक्रामकता देखने को मिली, वह असाधारण थी। उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ की परवाह किए बिना हर दिशा में शानदार शॉट बिखेरे।
58 गेंदों में शतक पूरा किया। कुल 61 गेंदों में नाबाद 108 रन (7 चौके और 7 लंबे छक्के, स्ट्राइक रेट करीब 178) ठोंक डाले। इस पारी में हर शॉट उनके आत्मविश्वास को दिखाता था।
आकाश राज के साथ उन्होंने 70 रन और आयुष लोहारुका के साथ 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह साझेदारियां खासतौर पर इसलिए अहम रहीं क्योंकि बिहार की शुरुआत लड़खड़ाई हुई थी।
सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल (18 साल 118 दिन) के नाम था। आयुष म्हात्रे ने भी 18 साल 135 दिन में शतक लगाया था, लेकिन सूर्यवंशी ने ये दोनों रिकॉर्ड बड़ी ही सहजता से पीछे छोड़ दिए।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 सर्किट में भी सूर्यवंशी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह 19 साल से पहले 3 टी-20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 कैरियर वैभव सूर्यवंशी ने 16 पारियों में 600+ रन रन बनाये हैं जिसमें 3 शतक (सर्वोच्च 144) और 1 अर्धशतक शामिल है। ये आंकड़े बताते हैं कि इतनी कम उम्र में उन्होंने विश्व क्रिकेट के दिग्गजों जैसे रनिंग चार्ट तैयार कर दिया है।
इस साल तीसरा टी-20 शतक, IPL और एशिया कप में भी चमके थे। 2025 में सूर्यवंशी लगातार गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ाते दिख रहे हैं। यह उनका इस साल का तीसरा टी-20 शतक है।
पिछले महीने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में उन्होंने UAE के खिलाफ 32 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। IPL 2025 में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया था, जहां उन्होंने 7 मैच में 252 रन बनाये जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। उनका यह निरंतर प्रदर्शन दिखाता है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता रखते हैं।
महाराष्ट्र की जीत में पृथ्वी शॉ बने हीरो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम को शुरुआती झटका तो लगा, लेकिन कप्तान पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों में 66 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए मैच का रुख बदल दिया। शॉ ने 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए बिहार के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। इसके बाद नीरीज जोशी (30), निकम (27) और नाइक (22) ने जिम्मेदारी संभालते हुए तेज पारियां खेलीं। मध्यक्रम के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में 182/7 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में बिहार के गेंदबाज लगातार बाउंड्री रोकने में विफल रहे, जिससे मैच महाराष्ट्र की ओर झुक गया।
बिहार की गेंदबाजी हुई महंगी
बिहार के गेंदबाजों में इज़हार (2/22) को छोड़कर कोई भी प्रभावी नहीं दिखा। साकिब हुसैन (3.1-0-40-1), सकीबुल गनी (4-0-50-2), सूरज कश्यप (4-0-35-1)