पटना, 7 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में कुमार क्लब के तत्वावधान में चल रहे इंद्रदेव राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अनीसाबाद क्रिकेट क्लब का मुकाबला एनएम सीसी से होगा।
दूसरे सेमीफाइनल में एनएम सीसी ने नेशनल एसी को 4 विकेट से पराजित किया। फाइनल मुकाबला दस जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्याम बाबू राय उपस्थित रहेंगे।
मंगलवार यानी 7 जनवरी को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस नेशनल एसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाये। दीपू कुमार ने 47 और सूरज कुमार ने 38 रन की पारी खेली।
जवाब में एनएम सीसी की टीम 18.3ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास कृष्णा ने 38 रन की पारी खेली। विजेता टीम के कुमार शान (4 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुमार क्लब के कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा के द्वारा प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नेशनल एसी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन, दीपू कुमार 47, सूरज कुमार 38, अतिरिक्त 24, विकास कृष्णा 1/24, आलोक कुमार 3/16, अभिषेक कुमार 1/33, कुमार शान 3/21
एनएम सीसी : 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन, नीरज कुमार 17,अभिषेक कुमार 20, विकास कृष्णा 38, राजेश कुमार नाबाद 29, कुमार विशाल 12, अतिरिक्त 17, अनुराग यादव 2/20, अयांश अवि 1/27,अदव्य वर्धन 2/16, सूरज कुमार 1/29