छपरा, 25 नवंबर। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में देव राइजिंग स्टार ने सोनपुर वारियर्स को 53 रन से हराया।
मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम कार्यकारी मेयर श्रीमती रागनी देवी एवं अमितेश रंजन (एमडी अमितांश होटल) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देव राइजिंग स्टार ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इमरान नजीर ने 60, अंकुश ने 27, तारिक ने 22, निलेश ने 22 रनों का योगदान दिया। सोनपुर वॉरियर्स की तरफ से नीतीश ने 2, अर्जुन ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी सोनपुर वॉरियर्स 18.5 ओवर सभी विकेट खोकर 119 रनों पर सिमट गई। रतन ने 26, आदित्य आनंद ने 24, हर्षित ने 21, संतन ने 17 रनों का योगदान दिया। देव राइजिंग स्टार की तरफ से प्रशांत ने 4, अनीश ने 2, तारिक ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच इमरान नजीर को दिया गया।
कल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा दहियावां टाइगर्स बनाम देव राइजिंग स्टार के बीच सुबह 10 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेला जायेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह, आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह, आयोजन समिति के संयोजक राजेश राय, सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी, सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, कैशर अनवर, मनोज कुमार, राजेश कुमार, आलोक राज, अमरजीत गुप्ता मौजूद थे। मैच के अंपायर वेद प्रकाश और सुनील कुमार थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/11/edurise-india-1.jpg)