रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आरोही एलिवेटर बी डिवीज़न क्रिकेट लीग मैच सत्र 2019-2020 का उद्घाटन आज डीआईजी मैदान बरियातू में समाज सेवी श्री अर्जुन मुंडा एवं रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज का मैच यूथ मंथन बनाम रॉकमेन्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें यूथ मंथन क्लब ने 35 रनों से जीत हासिल किया। आरोही एलिवेटर बी, डिवीज़न के एक अन्य मैच ओटीसी मैदान में अरगोड़ा (ऑरेंज ) बनाम खलारी क्लब के बीच खेला गया जिसमें अरगोड़ा (ऑरेंज) 22 रनों से जीत हासिल किया। उद्घाटन समारोह में राँची जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव मुज़्ज़फ़र अली, सुनिल पाल, मानिक घोष, मुक्तेश सिंह, अजय सिंह गोस्वामी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।