बेतिया, 12 मार्च। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पश्चिमी चंपारण ए डिवीजन क्रिकेट लीग में भारत क्रिकेट क्लब और डायनेमिक क्लब ने जीत हासिल की।
सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया बनाम भारत क्रिकेट क्लब बेतिया
सर्विस क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। स्पोर्ट्स क्लब के दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। मध्य क्रम में दिवाकर नितेश संदीप ने 25, जितेंद्र ने 13 रन का योगदान दिया। 32 अतिरिक्त के सहारे 152 रन का लक्ष्य दिया। सर्विस क्लब की ओर से औरंगजेब ने दो, हर्षित ने चार और पवन सिंह ने एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी सर्विस क्लब की टीम 134 रनों पर आउट हो गई। अभिजीत ने 30, जीवन ने 12, हर्षित ने नाबाद 17 और औरंगजेब ने 17 रन बनाए। स्पोर्ट्स क्लब की ओर से दिवाकर ने तीन और जितेंद्र ने दो विकेट लिये। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।
डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम विद्यार्थी क्रिकेट क्लब
विद्यार्थी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम 90 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद इकराम ने 37 रन बनाये। डायनेमिक के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। गयासुद्दीन ने 26 रन देखकर पांच विकेट लिए। कुंदन ने दो, आयुष ने दो विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी डायनेमिक क्लब ने तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से जसदीप ने एक, आदित्य कुमार ने दो विकेट चटकाये। कल का मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम मॉडर्न और परसौनी क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो होगा।