सुगौली को 5 विकेट से पराजित कर फ्रेंड्स कप छौड़ादानों का विजय क्रिकेट क्लब Dhaka बना चैंपियन।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुगौली की टीम 15.1 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें कप्तान अनमोल का सर्वाधिक 30 रनों का योगदान रहा,समीर अख्तर और बादल कनौजिया कुछ खास नहीं कर पाए।
ढाका के तरफ से रूपेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4,अल्लाउद्दीन और विशाल ने 2-2 और आजम खान ने 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका ने प्रभांशु के 25 रूपेश के 18 मनीष के 17 रनों के सहारे 14वे ओवर में 95 रन बनाकर मैच को जीत विजेता बना।
सुगौली के तरफ से सरफराज को 2 और हैप्पी और बादल कनौजिया को 1-1 सफलता मिली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ढाका के खिलाड़ी रूपेश को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
बेस्ट बॉलर – विशाल पांडेय,बेस्ट विकेटकीपर – साकिब खान रहे।
पैर में फ्रैक्चर हो जाने का कारण कप्तान सेराज अनवर की जगह कप्तानी कर रहे आजम खान को ट्रॉफी के साथ 5000 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

