28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

Ranji Trophy के इतिहास में सर्विसेज की टीम ने पहली बार किया यह कारनामा

रणजी ट्रॉफी के 80 साल के इतिहास में पहली बार कोई टीम इतने छोटी अंतर से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की। यह कारनामा कर दिखाया है सर्विसेज की रणजी टीम ने। सर्विसेज की रणजी टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 में 1 रन के अंतर से मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 सीज़न में एलीट ग्रुप ए में सर्विसेज बनाम हरियाणा मैच के दौरान रिकॉर्ड बनाया।

रोहतक में हरियाणा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 108 रन ही बना पाई। वहीं, हरियाणा 103 रन पर सिमट गई।

दूसरी पारी में, सर्विसेज ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 140 रन बनाए। जवाब में हरियाणा 146 रन का टारगेट चेज नहीं कर सका और 144 रन पर ऑलआउट हो गया।

सर्विसेज के कप्तान रजत पालीवाल ने 92 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं, पुलकित नारंग और अर्जुन शर्मा ने 5-5 विकेट लिए।

पांच कम अंतर जीतने वाले मैच
विजेता-सर्विसेज, हारी टीम-हरियाणा, अंतर-1 रन, वर्ष-2024
विजेता-झारखंड, हारी टीम-ओड़िशा, अंतर-2 रन, वर्ष-2018
विजेता-बंगाल, हारी टीम-तमिलनाडु, अंतर-4 रन, वर्ष-2013
विजेता-सौराष्ट्र, हारी टीम-दिल्ली, अंतर-4 रन, वर्ष-2016
विजेता-विदर्भ, हारी टीम-कर्नाटक, अंतर-5 रन, वर्ष-2017

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights