पटना। गुवाहाटी में चल रहे वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें मैच में बिहार को हिमाचल प्रदेश से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिहार की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है। अब तक खेले गए मैचों में बिहार को तीन में जीत मिली है। बिहार का अगला मैच 19 अक्टूबर को असम से है।
[URIS id=42542]
टॉस जीतकर हिमाचल ने बिहार को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बिहार की टीम 27.1 ओवर में 111 रन बनाकर आल आउट हो गयी। बिहार की ओर से अर्णव ने 29, परमजीत ने 23, आकाश राज ने 20, पीयूष ने 12, अंकुश और सूरज राठोड ने 4-4 , प्रकाश ने 3, आमोद ने 2 , शशांक, सूरज कश्यप और अनुज राज शून्य रन बनाये। हिमाचल की ओर से शिवम् ने तीन, हर्ष, रिक्तिक और रोहित ने 2-2 और युतिश ने एक विकेट लिये।
[URIS id=42536]
हिमाचल की टीम ने 38.3 ओवर में सिद्धांर के नाबाद 51 और हर्ष के नाबाद 41 दोनों की बदौलत तीन विकेट पर 115 रन बनाकर मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। हिमाचल की ओर से मैच के शुरुआत में हीं कुशाल 6, राघव और रोहित ने एक-एक रन पर आउट कर बिहार ने मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन सिद्धांत और हर्ष की पारी ने बिहार के प्रयास पर पानी फेर दिया।