17 C
Patna
Thursday, December 5, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : त्रिपुरा ने बिहार को दी 7 विकेट से मात

पटना। जयपुर में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मैच में बिहार को त्रिपुरा से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने बाबुल और शशीम के अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 251 रन बनाकर आल आउट हो गई। त्रिपुरा ने 44 वें ओवर में तीन विकेट पर 253 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। यह बिहार का अंतिम मैच था।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाशीम ने 76 , बाबुल ने 52, रहमतुल्लाह ने 46, विवेक ने 24, उत्कर्ष ने 15, सरफराज ने 9, आशुतोष अमन ने 5, विकास और शिवम ने 2-2 , विपुल ने नाबाद 1 तथा चिरंजीवी ने शून्य रन बनाये। त्रिपुरा की ओर से अजय ने 4, नीलाम्बुज और मणि ने 2-2 तथा संजय ने एक विकेट लिया।

जवाब में उतरी त्रिपुरा की टीम ने उदयन बोस की शतकीय पारी के बदौलत 43.4 ओवर में तीन विकेट पर 253 रन बनाकर मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया. त्रिपुरा की ओर से उदयन बोस ने 121, निरुपम ने 63 , विशाल घोष ने 16 रन बनाय। जबकि मैच की समाप्ति के समय तन्मय 18 और मिलिंद 22 रन पर नॉट आउट रहे। बिहार की और से शिवम् और आशुतोष ने एक-एक विकेट लिये, जबकि एक खिलाडी रन आउट का शिकार हुआ।

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का प्रदर्शन
1. रेलवे ने 84 रनों से हराया (वीजेडी नियम)
2. तमिलनाडु ने सात विकेट से हराया
3. मध्यप्रदेश ने सात विकेट से हराया
4. गुजरात ने सात विकेट से हराया
5. जम्मू कश्मीर ने 65 रन से हराया (वीजेडी नियम)
6. बंगाल ने नौ विकेट से दी मात
7. राजस्थान ने 159 रनों से हराया
8. सर्विसेज ने पांच विकेट से पराजित किया
9. त्रिपुरा ने सात विकेट से हराया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights