पटना। जगजीवन स्टेडियम, दानापुर में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में सोमवार को एक इंटरनल प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें नमन गौरव ने शानदार 124 रनों की पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत यूसुफ इलेवन ने इरफान इलेवन को 159 रनों से हराया।
[URIS id=42536]
टॉस यूसुफ इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए यूसुफ इलेवन से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नमन गौरव ने 102 गेंदों में नौ चौकों व नौ छक्कों की मदद से 124 रन, मृणाल राज ने 63 गेंद में नौ चौकों व 1 छक्का की मदद से 70 और नावेद मलिक ने 38 गेंद में 8 चौका व दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। अंकित ने 33 रन देकर दो, विद्यासागर ने 75 रन देकर दो और जिराल ने 42 रन देकर दो विकेट चटकाये।
[URIS id=42542]
जवाब में इरफान एकादश की टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। आयुष ने 60 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 65, जिराल ने 107 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 50 और तरुण ने 17 गेंद में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाये। अभिमन्यु ने 50 रन देकर 3, अपूर्व ने 38 रन देकर 2 और रोहित ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।