धनबाद। धनबाद बार प्रीमियर लीग के लिए ट्रायल संपन्न हो गया। 4 टीम का सेलेक्शन किया गया।
मैच 4 और 5 मार्च को सिंफर ग्राउंड में खेला जायेगा। टीम के फ्रेंचाइजी अधिवक्ता शाहनवाज, विजय झा, शिव शक्ति और दीप नारायण हैं। मैच का आयोजन धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होगा। टाइटल स्पॉन्सर अविष्कर डायग्नोस्टिक है। न्यायालय में अपनी प्रतिभा को दिखाने वाले अधिवक्ता अब अपनी प्रतिभा मैदान में भी दिखाएंगे। खिलाड़ियों का चयन गोल्फ ग्राउंड में हुआ जहां काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। चयन के समय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, प्रशासनिक सचिव अमित कुमार , झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य मनोज कुमार, धनबाद क्रिकेट के महासचिव उत्तम विश्वास कोषाध्यक्ष ललित जगनानी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह उपस्थित थे । टीम के चयन में अभय सिन्हा और उमेश श्रीवास्तव ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शहबाज, शुभाशीष , करण और संतोष को टीम का कप्तान बनाया गया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)