रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत 12 मार्च यानी मंगलवार को खेले गए मैचों में दुमका, देवघर, चतरा, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम और रांची ने जीत दर्ज की।
धनबाद में खेले गए मैच में दुमका ने खुंटी को 173 रन, गिरिडीह में खेले गए मैच में देवघर ने गिरिडीह को 2 विकेट, कोडरमा में खेले गए मैच में चतरा ने साहिबगंज को 75 रन, हजारीबाग में खेले गए मैच में हजारीबाग ने कोडरमा को 78 रन, गिरिडीह में खेले गए मैच में जमशेदपुर ने पाकुड़ को 237 रन, धनबाद में खेले गए मैच मेन धनबाद ने गोड्डा को 72, गुमला में खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गुमला को 8 रन, लातेहार में खेले गए मैच में रांची ने लातेहार को 6 विकेट से हराया।
रांची ने लातेहार को 6 विकेट से हराया
जे ए एस सी ए द्वारा आयोजित अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट मे लातेहार को 6 विकेट से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार की पूरी टीम 36 ओवरों मे 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सोनू ने 47 और राम ने 22 रन बनाए। रवि राज ने 36 रन देकर 4 और अक्षत ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। धीरज को भी 2 विकेट प्रपात हुआ।
जवाब मे रांची की टीम ने 22.4 ओवरों मे 4 विकेट खोखर 122 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यश राज ने 37 और अरहम अली ने 21 रन बनाए। नीतीश ने 13 रन देकर 2 विकेट लिये। रांची का अगला मुकाबला 14 मार्च को गुमला से होगा। इस मैच मे रवि राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।