देहरादून, 17 अक्टूबर। कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में मंगलवार को यहां मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराया।
अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लेकर सुयश का अच्छा साथ दिया। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 9 विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए।
दिल्ली ने इसके बाद आयुष बडोनी (नाबाद 44 रन) और हिम्मत सिंह (नाबाद 27 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

उधर रांची में ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की 51 गेंद पर नौ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से खेली गई 112 रन की पारी की मदद से 6 विकेट पर 275 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और आंध्र को 105 रन से हराया। आंध्र की टीम रिकी भुई की 52 गेंद पर नाबाद 104 रन की पारी के बावजूद 7 विकेट पर 170 रन ही बना पाई।
पंजाब का स्कोर इस राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर है। उसने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2019 में सिक्किम के खिलाफ चार विकेट पर 258 रन बनाए थे।
जयपुर में खेले गए एक अन्य मैच में मुंबई ने मेघालय को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। ग्रुप ए के इस मैच में मुंबई ने मेघालय को 9 विकेट पर 65 रन ही बनाने दिए थे। मुंबई ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
रांची में खेले गए ग्रुप सी के मैच में उपेंद्र यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जबकि आशुतोष शर्मा (12 गेंद पर 53 रन) ने 11 गेंद पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह का टी20 का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों की शानदार पारियों से रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश को 127 रन से पराजित किया।
युवराज सिंह ने 2007 में टी20 विश्व कप में 12 गेंद पर अर्धशतक बनाया था। विश्व रिकॉर्ड हालांकि नेपाल के दीपेंद्र ऐरी के नाम पर है जिन्होंने हाल में एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंद पर अर्धशतक बनाया था।
रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 246 रन बनाए और फिर अरुणाचल प्रदेश को 18.1 ओवर में 119 रन पर आउट कर दिया।
मोहाली में खेले गए ग्रुप डी के मैच में बंगाल ने राजस्थान को 29 रन से हराया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई।


