भभुआ, 26 दिसंबर। कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विजन क्रिकेट क्लब और भारती दीव क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। विजन ने कुदरा को और भारतीय ने आर.बी.एस को हराया
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ
इस ग्राउंड पर विजन क्रिकेट क्लब,भभुआ और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच मैच खेला गया जिसमें विजन क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से हरा दिया।
सुबह कुदरा सी.ए ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 227 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया। सिद्धार्थ ने 72, सुरजल ने 57 और चंदन ने 18 रन की पारी खेली।

कुदरा सी.सी.की ओर से अमीर, ईश्वर,और गौरव ने 2-2 विकेट और राहुल ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कुदरा क्रिकेट क्लब की पुरी टीम 24.3 ओवर में मात्र 93 रन पर ही धराशायी हो गई। सौम्यजीत व ईश्वर ने 14-14 रन तथा अर्पित विहर्ष देव ने 7-7 रन बनाए।
विजन सी.सी की ओर से गेंदबाजी में सुधांशु रंजन ने 3, मोनू और सुरजल ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

सुरजल यादव को उनके आलराउंड प्रदर्शन 57 रन और 2 विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह ‘मन्नू’ ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग आहान ने किया।
एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
इस ग्राउंड पर खेले मैच में बी.डी.सी.ए ने आर.बी.एस. क्रिकेट क्लब को 93रनों से हरा कर लीग में अपनी दूसरी जीत अर्जित की। आर.बी.एस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.डी.सी.ए ने आदित्य साहनी के 38 रन, साहिल कुमार के 27 रन और आदित्य कुमार के 24 रन की बदौलत 29.2ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए।
आर.बी.एस. के तरफ से बाबी, सावन,लारेन, आबिद ने 2-2 विकेट और लवकुश ने 1 विकेट प्राप्त किया।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.बी.एस की टीम हर्ष सिंह के घातक गेंदबाजी (7 विकेट) के सामने 18.3 ओवर में मात्र 65 रन पर धाराशायी हो गई।

आरबीएस की ओर से रुद्र ने 20, सुर्यदेव 12 और सावन राज ने 8 रनों का योगदान दिया। वही बी.डी.सी.ए की तरफ से हर्ष सिंह के 7 विकेट के अलावा अंश ने 2 तथा अभय ने 1 विकेट लिया। हर्ष सिंह को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जिसे संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया। मैच मे अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह ने तथा स्कोरिंग विजय कुमार ने किया।
शुक्रवार को कैमूर यूथ सी.ए बनाम कैमूर सी.ए का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और भारती स्पोर्ट्स सी.सी व स्टार सी.सी का मैच एम.पी.कालेज स्टेडियम मोहनियां में होगा।
