पटना। बिहार की सबसे बड़ी Sports गुड्स की दुकान सुमित एंड शर्मा Sports ने अपने सीएसआर के तहत बिहार के अंडर-25 मेंस टीम के सदस्य अर्णव किशोर के केजी (KG) कंपनी का क्रिकेट किट्स प्रदान किया। यह जानकारी सुमित एंड शर्मा Sports के ऑनर सुमित शर्मा ने दी। नालंदा जिला के रहने वाले अर्णव किशोर बिहार अंडर-16 के कप्तान भी रह चुके हैं।
सुमित एंड शर्मा Sports के ऑनर सुमित शर्मा ने बताया कि हमारा फर्म न केवल अपने व्यवसाय पर ध्यान देता है बल्कि वह अपने सामाजिक दायित्वों को समझता है। इन दायित्वों को समझते हुए हमारे फर्म ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत अर्णव किशोर को किट दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बिहार के क्रिकेटरों व प्रशिक्षकों को किट स्पांसर किया है। आने वाले दिनों में भी इस नेक कार्य को करते रहेंगे। सुमित एंड शर्मा Sports में हर खेल की सामग्री तो मिलती है पर क्रिकेट सामग्री का विशेष दुकान है। यहां बड़े ब्रांड के हर सामान उचित दामों पर मिल जाते हैं।