लातेहार, 07 नवंबर। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूली क्रिकेट लीग बी ग्रुप का तीसरा मैच शेरशाह वारियर्स तथा एस आर सी सी बालूमाथ के बीच खेला गया जिसमें एस आर सी सी बालूमाथ ने 20 रन से मैच जीत लिया।
एसआरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाये। चांद अली ने 47, विक्की कुमार ने 37 तथा अनीश अंसारी ने 20 रन का योगदान दिया। शेरशाह वारियर्स की ओर से नीतीश कुमार ने 5, आकाश साहू ने 2 तथा अर्णव सिंह ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी शेरशाह वारियर्स ने 23वें ओवर में 128 रन पर ही पूरी टीम ढेर हो गई। अर्णव सिंह ने 34, मनान ने 25 तथा रौशन ने 23 रन का योगदान दिया। एसआरसीसी की ओर से प्रियांशु सिंह ने 2, शिवांश राठौर ने 2 तथा प्रिंस यादव ने 2 विकेट चटकाए।
मैच के अंपायर आनंद सिंह तथा समरेश बदल थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया। वही मैच के पर्यवेक्षक श्रवण महलि थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेरशाह वारियर्स के नीतीश कुमार को कबड्डी संघ के सचिव आनंद कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित थे।
