18 C
Patna
Thursday, January 9, 2025

Moinul Haque Cup Football में खेल प्राधिकरण व मुजफ्फरपुर विजयी

मोतिहारी, 9 जनवरी। 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक कप के रीजन-2 के ग्रुप बी के अंतर्गत 9 जनवरी यानी गुरुवार को खेले गए मैचों में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) और मुजफ्फरपुर ने जीत हासिल की। बीएसएसए ने शिवहर को 7-0 से जबकि मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 1-0 से हराया।

पूर्वी चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में न्यू इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के द्वारा महंत शिवशंकर गिरी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, अरेराज में हो रही इस प्रतियोगिता में दो मैच खेला गया। पहला मैच BSSA बनाम शिवहर के बीच खेला गया। BSSA ने शिवहर को 7-0 से पराजित किया। खेल के पहले एवं 78वें मिनट पर BSSA के खिलाड़ी जर्सी नंबर 03 आयुष कुमार ने दो गोल किया।

इसके अलावा चौथे मिनट में रितेश कुमार, 52वें एवं 90वें मिनट में ओमन कुमार, 78वें मिनट पर विज्ञान कुमार, 88वें मिनट पर अनिक कुमार ने गोल दागे। बेस्ट 22 प्लेयर BSSA के अनिल कुमार को न्यू इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के सचिव मो सलीम अंसारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

BSSA के अनुराग कुमार, लाखक मुरमुर, गोविंद कुमार एवं विज्ञान कुमार और शिवहर के विष्णाजीत पाल, अमन कुमार, अशरफ अली, मो सलमान को गलत खेलने के कारण रेफरी दिनेश गुप्ता के द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया।

आज का दूसरा मैच सीतामढ़ी बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 1-0 से पराजित किया। खेल के 29वें मिनट पर मुजफ्फरपुर के जर्सी नं 9 अभयनंदन कुमार ने 1-0 की बढ़त ली। उसके बाद सीतामढ़ी की टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया।

मुजफ्फरपुर टीम को जीत घोषित कर दिया गया। बेस्ट 22 प्लेयर मुजफ्फरपुर के जर्सी नं 9 अभयनंदन कुमार को न्यू इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के कैप्टेन लक्षण कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया। आज के रेफरी नवीन उत्पल, दिनेश गुप्ता, चंद्रिका काजी,शशि ठाकुर,अजय उरांव, विशाल कुमार और अनमोल कुमार थे।

10 जनवरी को एक ही मैच खेला जायेगा। मुकाबला वैशाली बनाम सीतामढ़ी के बीच होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights