रांची कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
रांची कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि रांची जिला में सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ी का एक विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र में कबड्डी की नई-नई तकनीक एवं खिलाड़ियों को आधुनिक रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर 10 जून से सुबह 6:00 बजे अनगढा के ब्लॉक ग्राउंड में शुरू होगा। इस प्रशिक्षण कैंप में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र सीमा 14/06/ 2006 कबड्डी खिलाड़ी को होना चाहिए और उनका शारीरिक बजन बालक एवं बालिका का 55 केजी से अधिक नहीं होना चाहिए।
इस कबड्डी प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अतिआवश्यक है और इस ट्रेनिंग कैंप का रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख 8 जून 2022 है। रांची कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा इस आधुनिक प्रशिक्षण कैंप लगाने का मुख्य कारण है कि रांची के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को कबड्डी की नई-नई तकनीक की जानकारी दी जाए।
इस प्रशिक्षण कैंप में जो खिलाड़ी अपना उम्दा प्रदर्शन करेंगे उसी के आधार पर रांची जिला कबड्डी टीम का गठन किया जाएगा। इस कबड्डी प्रशिक्षण के मुख्य भूमिका में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी एवं रांची जिला कबड्डी कोच परमेश्वर महतो एवं अनवर कुरेशी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर से संपर्क करें +91 91220 00156 और 06201146350। इसकी जानकारी रांची कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने दी।