जोहांसबर्ग। कप्तान टेम्बा बावुमा (172) अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये, लेकिन उनके गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में शनिवार को 284 रन से रौंदकर दो मैचों की शृंखला क्लीन स्वीप कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी विंडीज टीम 106 रन पर सिमट गयी।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत 287/7 से की, हालांकि जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने आधे घंटे में अंतिम ही अंतिम तीन विकेट चटका लिये। बावुमा सिर्फ एक रन जोड़कर होल्डर (48/3) का शिकार हुए, जबकि मेयर्स ने केशव महाराज (10) का शिकार किया। कागिसो रबाडा (16) ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर दो छक्के जड़े, हालांकि होल्डर ने उनकी आतिशी पारी को समाप्त कर दक्षिण अफ्रीका को 321 रन पर रोक दिया।
इसके बाद हालांकि मैच का कोई भी क्षण वेस्ट इंडीज के हित में नहीं गया। रबाडा (19/2), साइमन हार्मर (45/3) और केशव महाराज (4/2) की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्ट इंडीज का स्कोर कुछ ही देर में 34/6 हो गया।





