पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में शुक्ला इलेवन ने गुलजारबाग एफसी को 4-1 से पराजित किया।
दूसरे मैच में ओम इलेवन ने बीच में मैच छोड़ा और इलेवन ब्रदर्स पूरे अंक मिल गए।
राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस फुटबॉल लीग में गुलजारबाग एफसी के खिलाफ शुक्ला इलेवन का पलड़ा भारी रहा।
शुक्ला इलेवन की ओर से सोनू कुमार ने 8वें, 26वें, 48वें मिनट में गोल दाग कर अपनी हैट्रिक लगाई। शुभम राज ने 28 वें मिनट में गोल दागा। गुलजारबाग एफसी की ओर से सौरभ सुमन ने 41वें मिनट में गोल दागा।
ओम इलेवन और इलेवन ब्रदर्स के बीच खेले गए मैच में 39वें मिनट तक मैच बराबरी पर था। 39वें मिनट में ओम इलेवन के खिलाड़ियों ने रेफरी के एक निर्णय पर मैदान छोड़ दिया और इलेवन ब्रदर्स को पूरे तीन अंक और तीन गोल भी मिल गए।
कल का मैच
बख्तियारपुर एफसी बनाम महेंद्रू एसयू
रैनबो एफए बनाम मुसल्लहपुर एफसी






- प्रथम धनबाद जिला गतका चैंपियनशिप 17 अगस्त को
- रांची में 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी
- पटना जिला मशाल खेल : अंडर-14 आयु वर्ग साइक्लिंग में सागर व आशा को स्वर्ण
- स्टार क्रिकेटर आकाशदीप ने BCAअध्यक्ष राकेश तिवारी से की मुलाकात
- इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए महिला वनडे 2025 यास्तिका भाटिया व राधा यादव चमकीं
- मुजफ्फरपुर की प्रगति राज को नेशनल सबजूनियर बॉक्सिंग में गोल्ड
- ICC ODI Ranking : रोहित शर्मा नंबर 2 पर, शुभमन गिल शीर्ष पर कायम
- ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द