पटना। राजधानी के शेमफोर्ड स्कूल की मेजबानी में बुधवार को तीनदिवसीय शेमफोर्ड अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा भारती बिहार के महामंत्री अवधेश कुमार, अधिवक्ता कुमार शानू और स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीरा सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित ने किया।

उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के नन्हें-नन्हें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 13 जबकि बालिका वर्ग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।



बालिका वर्ग में इडिफाई स्कूल ने एस रजा हाईस्कूल को 34-33, लीड्स इंटरनेशल ने लॉरिस्टन वैली को 38-22 से हराया। बालक वर्ग में बीवीएन स्कूल, पटना सिटी ने मदर इंटरनेशनल स्कूल को 44-9, बीडी पब्लिक स्कूल ने एस रजा हाईस्कूल, अनीसाबाद को 51-15 से हराया। प्रतियोगिता का समापन 31 जनवरी को होगा।
51
previous post