मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16, अंडर-19 बालक वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल ट्रायल संपन्न हो गया। जिला क्रिकेट संघ मधेपुरा के सचिव संजय कुमार सिंह”रोहन” की मौजूदगी में हुए ट्रायल में विभिन्न निबंधित क्लब से लगभग 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना ट्रायल दिया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया में मुख्य चयनकर्ता के रूप में पूर्व खिलाड़ी राजेश कुमार राजा और अमरनाथ पौद्दार मैदान में मौजूद रहे। चयन प्रक्रिया रितेश कुमार पिंटू की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
21