रांची। गोल चक्कर मैदान में खेली जा रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज खेलारी सीसी की टीम ने साईं दूर्वा को 5 विकेट से पराजित किया। साईं की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 164 रन बनाए जिसमें राज गौरव ने 48, आयुष सिंह ने 22 रन बनाए। ऋषभ गुप्ता और रामकुमार को दो-दो विकेट मिले। जवाब में खेलारी सीसी की टीम ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें अमित कुमार ने 73, राम कुमार ने 35 और अमन कुमार ने 25 रनों का योगदान किया। अनिकेत राज को 3 विकेट मिले।