रांची। नेहरू स्टेडियम मे खेली जा रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग में सरला बिरला ने आरसीए को 24 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरला बिरला ने 30 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। शुभम ने 92 रन की पारी खेली। जवाब में आर सी ए की पूरी टीम 29 ओवरों मे 157 रन पर सिमट गई। सुमन सौरव ने 45 रन बनाए। शिवम को 3 विकेट मिले।