पटना, 8 अप्रैल। मंगलवार यानी 9 अप्रैल 2024 को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम दानापुर खगौल में बीसीए वीमेंस अंडर-15 क्रिकेट टीम की मैनेजर रिमझिम कुमारी के द्वारा नायाब स्पोर्ट्स के सहयोग से एक प्रदर्शनी महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
इस मैच में और नायाब स्पोर्ट्स की तरफ से होने वाले सभी मैचो में खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए नायाब स्पोर्ट्स के द्वारा स्पॉन्सरशिप और प्रतिभावान खिलाड़ी को 1 साल की स्कॉलरशिप भी देने की योजना है।
रिमझिम कुमारी महिला क्रिकेटरों की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं और इस मैच में प्रतिभावान खिलाड़ियों को नायाब स्पोर्ट्स के द्वारा स्पॉन्सरशिप और स्कॉलरशिप देने का प्रयास रिमझिम का ही है।
इस मैच में रनर विनर की चमचमाती ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया जाएगा। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को आने जाने का खर्च के साथ सभी खिलाड़ियों के लिए अच्छे भोजन की व्यवस्था रिमझिम कुमारी की तरफ से रहेगा।
भाग लेने वाली टीमों के नाम इस प्रकार है-
टीम – डायनेमिक यूथ
1. रचना कुमारी कप्तान
2. श्रुति गुप्ता विकेटकीपर
3. काजल कुमारी
4. नंदिनी पंडित
5. आँचल कुमारी
6.साक्षी सिंह
7.साक्षी कुमारी
8. अक्षरा गुप्ता
9. ज्योति कुमारी
10. सलोनी कुमारी
11. सौम्या अखौरी
12. निशा भारती
13. प्रियंका कुमारी
टीम – यूथ ब्रिगेड
1. डॉली कुमारी कप्तान
2. निक्की कुमारी विकेटकीपर
3. एड्री रानी
4. प्राची कुमारी
5. स्वर्णिम चक्रवर्ती
6. प्रीति कुमारी
7. शिल्पी कुमारी
8. सागरिका कुमारी
9.ममता कुमारी
10. दिव्या भारती
11. ज्योति कुमारी
12. कशिश सिंह
13. कुमारी ऐश्वर्या