35 C
Patna
Friday, October 18, 2024

कबड्डी ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में आरडी कौशिक नियमों से सबको कराया अवगत

रांची। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में चल रही कबड्डी ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय रेफरी आरडी कौशिक कबड्डी के नये नियमों से टेक्निकल ऑफिसियल, प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को अवगत कराया।

कबड्डी की शुरुआत, कबड्डी के ग्राउंड मेजरमेंट, कबड्डी अंपायरिंग की नई विधि, नेशनल कबड्डी स्टाइल में अंपायर करने की विधि आदि की विशेष चर्चा की। श्री आरडी कौशिक जी ने कहा की कबड्डी में जो बदलाव आ रहे हैं उनके नियम, उनके नियम के अंतर्गत बोलने वाली नई-नई भाषा जिसे लोग आसानी से समझ सके के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में कबड्डी के अंदर और नए बदलाव आएंगे, क्योंकि धीरे-धीरे कबड्डी ओलंपिक की ओर अग्रसर होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब ओलंपिक लेवल पर कबड्डी की शुरुआत हो जाएगी तो कबड्डी के नियम और कबड्डी में एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा। उसकी तैयारी अभी से ही लोग शुरू कर दी है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा भी शामिल थे।

आरडी कौशिक ने इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत करने पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड को बधाई दी और कहा इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। आरडी कौशिक रविवार को भी रू-ब-रू होंगे। इसकी जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights