27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

RanjiTrophy बिहार के Vaibhav Suryavanshi फर्स्ट क्लास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले सातवें प्लेयर

बिहार के लिए समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 27 मार्च, 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल 284 दिन में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया है। इस तरह वैभव सूर्यवंशी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में डेब्यू किया है। इस मैच में कुल पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलेकर, बिहार के लिए हिमांशु सिंह, सरमन निग्रोध, आकाश राज और वैभव सूर्यवंशी शामिल हैं।

वहीं, इस फेहरिस्त में अलीमुद्दीन टॉप पर हैं। अलीमुद्दीन ने राजपुताना बनाम बड़ौदा मैच में खेला था। उस वक्त अलीमुद्दीन महज 12 साल 73 दिन के थे। राजपुताना बनाम बड़ौदा मैच यह मुकाबला साल 1942-43 में खेला गया था।

इसके बाद दूसरे नंबर पर एसके बोस हैं। एसके बोस बिहार बनाम असम मुकाबले में खेले थे। उस वक्त एसके बोस 12 साल 76 दिन के थे। बिहार बनाम असम के बीच यह मुकाबला 1959-60 में खेला गया था। फिर तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के आकिब जावेद हैं। आकिब जावेद ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला 1984-85 में खेला था। तब आकिब जावेद 12 साल 76 दिन के थे। फिलहाल, इस फेहरिस्त में वैभव सूर्यवंशी के तौर पर नया नाम जुड़ गया है।

वैभव सूर्यवंशी लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं। इसके अलावा वह स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करते हैं। वैभव सूर्यवंशी इंडिया बी अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में पिछले दिनों ने 75 रन बनाए थे।

सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर

अलीमुद्दीन 12 वर्ष 73 दिन राजपूताना बनाम बड़ौदा 1942/43
एसके बोस 12 वर्ष 76 दिन बिहार बनाम असम 1959/60
आकिब जावेद 12 वर्ष 76 दिन लाहौर डिवीजन बनाम फैसलाबाद 1984/85
मोहम्मद अकरम 12 वर्ष 217 दिन खैरपुर बनाम क्वेटा 1968/69
मोहम्मद रमज़ान 12 वर्ष 247 दिन उत्तरी भारत बनाम यूडीटी प्रांत 1937/38
रिज़वान सत्तार 12 वर्ष 263 दिन मुल्तान बनाम लाहौर सिटी ब्लूज़ 1985/86
वैभव सूर्यवंशी 12 वर्ष 284 दिन बिहार बनाम मुंबई 2023/24
सलीमुद्दीन 12 वर्ष 354 दिन पाकिस्तान कंबाइंड स्कूल बनाम भारतीय 1954/55
कासिम फ़िरोज़ 12 वर्ष 363 दिन बहावलपुर बनाम कराची व्हाइट्स 1970/71
मुश्ताक मोहम्मद 13 वर्ष 43 दिन कराची व्हाइट्स बनाम सिंध 1956/57

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights